इंटर की परीक्षा में बेटियां बनी जिला टॉपर

0
1350

बक्सर खबर। इंटर की परीक्षा के परिणाम शनिवार को बिहार बोर्ड ने जारी कर दिए। उसके बाद से ही सफल छात्रों में उत्साह है। बक्सर खबर ने आंकड़ों के लिए एक दिन का इंतजार किया। जो जानकारी हमें उपलब्ध हुई है। उसके अनुसार इंटर कामर्स, साइंस व आर्टस तीनों संकाय में बेटियों ने बाजी मारी है। हमारे पास जो परिणाम पहुंचे हैं। उनके अनुसार कामर्स में नया बाजार में रहने वाली आदिती गुप्ता 464 अंक पाकर जिला टॉपर बनी है। वह मूल रुप से राजपुर प्रखंड के सरांव गांव की रहने वाली है। दूसरे नंबर पर आस्था कुमारी 447 अंक एवं तृतीय स्थान पर शुभम दुबे 445 अंक का नाम टॉपर की सूची में दर्ज है।

वहीं कला में (आर्टस) प्रथम स्थान पर हुस्ना परवीन 448 अंक, द्वितीय स्थान पर स्वाती कुमारी 442 अंक एवं तृतीय स्थान पर निशा यादव 440 अंक। विज्ञान में (साइंस) में अमृता गुप्ता 450 अंक पाकर जिला टॉपर बनी है। दूसरे स्थान पर खुशबू कुमारी 444 एवं तृतीय स्थान पर सृष्टि कुमार 444 अंक। इसके अलावा चौथे स्थान पर बसंत चौबे-438 अंक, पांचवे स्थान पर स्वेता कुमारी पुत्री सुरेश सिंह एमवी कालेज -427 अंक, छठे स्थान पर दीक्षा दुबे पुत्री शिवशंकर दुबे ढकाईच -431 अंक एवं सातवें स्थान पर अब्दुल जावेद, बड़का गांव सबल पट्टी सिमरी -425 अंक। इसके अलावा जिले के अनेक छात्र-छात्राओं ने 85 प्रतिशत अंक लाकर स्वयं एवं परिवार का मनोबल उंचा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here