बक्सर खबर। शराब पीने वाले सावधान हो जाएं। अब शहर ही नहीं गांव में भी मुंह सुंघवा मशीन पहुंच गई है। पहले यह सिर्फ नगर थाने और सदर अस्पताल में थी। लेकिन अब इसकी आपूर्ति सभी थानों में हो चुकी है। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के अनुसार जिले के तेइस थानों में यह मशीन पूरे साजो-सामान के साथ भेज दी गई है। अर्थात इसके साथ प्रिंट वाली मशीन भी है। जो शराब पीने वाले की रिपोर्ट उसके सामने ही निकाल देगी। आपके पास कोई बहाना नहीं रहेगा।
उस पर्ची के आधार पर पुलिस को अस्पताल भेजेगी। फिर वहां से हवालात जाने का सीधा रास्ता खुलेगा। इस लिए शराब पीकर सड़क पर टहलने वाले लोग सावधान हो जाएं। ग्रामीण थानों में इसके नहीं होने से वहां की पुलिस किसी को पकड़ने का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। कौन मेडीकल के झमेले में फंसे। यह सोचकर पुलिस कन्नी काट लेती थी। इसका लाभ शराब पीने वाले भी उठा रहे थे। लेकिन, अब यह मशीन पुलिस की गश्ती टीम साथ लेकर चलेगी। अगर किसी पर शक हुआ तो सीधा मुंह के अंदर। और शराब पीने वाले सीधे सलाखों के अंदर। पुलिस कर्मियों ने पूछने पर बताया कि नई वाली मशीन मोबाइल की तरह है। उसका उपयोग बहुत सरल है। चार्ज हो जाने पर वह घंटो काम करती है। उसके साथ शानदार कीट भी उपलब्ध कराया गया है। जिससे उसका रख-रखाव करने में आसानी हो।