-बक्सर में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी, डुमरांव में पुलिस ने लिया ऐक्शन
बक्सर खबर। अपराधी सिर्फ बैंक के बाहर ही नहीं अंदर भी खेल कर रहे हैं। बुधवार को जिले में ऐसी दो घटनाएं हुई। जहां बैंक में रुपये लेकर गए ग्राहकों के साथ ठगी हो गई। पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के ताड़का नाला के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई। नया बाजार के रहने वाले लक्ष्मी साह 36 हजार रुपये लेकर जमा करने पहुंचे थे। दिन के साढ़े दस बज रहे थे। लेकिन, उनके पीछे दो युवक बैंक में दाखिल हुए और कहा हमें चेंज की जरूरत है। उनके आग्रह पर बुजुर्ग ने उन्हें 32 हजार रुपये दिए। लेकिन, वे हाथ में रकम आते ही वहां से भाग खड़े हुए। परेशान लक्ष्मी साह ने बैंक प्रबंधक से आग्रह किया। लेकिन, उन्होंने सीसी टीवी नहीं दिखाया।
पीड़ित नगर थाना पहुंचे, लेकिन, वहां आवेदन रख लौट जाने को कहा गया। वहां मिले पुलिस कर्मी ने कहा आपसे संपर्क किया जाएगा। ऐसी ही दूसरी घटना डुमरांव नगर में हुई। ढेलवानी मोहल्ला के रहने वाले मेराज अपने छोटे भाई के साथ चालीस हजार रुपये लेकर शहीद गेट रोड में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में गए। दिन के साढ़े ग्यारह बजे रहे थे। उनके सभी 36 हजार रुपये इसी तरह का झांसा देकर अपराधी ले भागे। उन्होंने इसकी शिकायत डुमरांव थाने में की। इसकी जानकारी एएसपी राज को मिली। तत्काल उन्होंने पुलिस टीम को बैंक भेजा और मामले की जांच शुरू करा दी। वहां से सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने प्राप्त कर लिया है। जिसमें अपराधी ऐसा करते दिख रहे हैं।