बीएफसी रेस्टोरेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस को घटना पर संदेह

0
4164

बक्सर खबर। नेशनल हाईवे 922 पर चुरामनपुर और दलसागर के बीच स्थित बीएफसी रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात अचानक गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया। तीन बाइक सवार असामाजिक तत्वों ने रेस्टोरेंट परिसर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की गूंज सुनते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया, जबकि रेस्टोरेंट में खाना खा रहे ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

औद्योगिक थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हालांकि, प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, क्योंकि गोली के खोखे भी बरामद नहीं हुए हैं। रेस्टोरेंट मालिक ने भी अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

ट्रक चालकों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फायरिंग करने वाले तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। पुलिस ने रेस्टोरेंट के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। औद्योगिक थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। घटना के पीछे का मकसद क्या है और असामाजिक तत्वों ने रेस्टोरेंट को ही निशाना क्यों बनाया, इन सवालों के जवाब की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here