बक्सर खबर । शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर आज शुक्रवार को एसएफआई ने मार्च निकाला। किला मैदान से निकला मार्च भगत सिंह पार्क तक पहुंचा। भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यहां सभा आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राज्य सचिव मंडल की सदस्य सरिता कुमारी ने की। संचालन जिला उपाध्यक्ष मधु कुमारी ने किया।
मार्च के दौरान संगठन के लोग भगत सिंह तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, भगत सिंह तू जिंदा है हर एक लहू के कतरे में, भगत सिंह-राजगुरू-सुखदेव अमर रहें, जैसे नारे लगा रहे थे। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश आज के दौर में जिन समस्याओं से जूझ रहा है, उनसे निपटने के लिए हमें भगत सिंह के रास्ते पर चलना होगा। आज के नौजवानों को चाहिए कि वे सांप्रदायिकता और वैमनस्यता का सामना करने के लिए आगे आएं, अन्यथा सरकारें हमारा लहू चूसती रहेंगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विमल कुमार, पृथ्वी राज, बबलू राज, मणिकांत मेहता, अफजल खान, कृष्णा कुमार, प्रिंस, एआईवाईएफ के जिला सचिव रितेश श्रीवास्तव, राम मुरारी, क्षितिज केसरी, एहसान सहित अन्य लोग मौजूद थे। इधर, कला भवन में भी भगत सिंह का शहादत दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह का संचालन युवा नेता राम जी सिंह ने किया। इस दौरान दस छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। अतिथियों के रूप में सदर एसडीओ गौतम कुमार, जिला पार्षद बंटी शाही, राजेश चौबे, कालीचरण मौजूद थे।