बक्सर खबर । आरक्षण देना है तो आर्थिक आधार पर दो नहीं तो इसे खत्म करो। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन जरुरी है। इस मांग के साथ मंगलवार को जिले में अलग-अलग जगह बंद समर्थकों ने आवागमन को बाधित किया। हालांकि कहीं भी अप्रिय वारदात नहीं हुई। लेकिन, जिला प्रशासन और पुलिस बल के लोग मुस्तैद दिखे। सभी चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात रही। शहर के गोलम्बर, माडल थाना, ज्योति चौक, अंबेडकर चौक पर बंद समर्थकों ने आवागमन को बाधित कर प्रदर्शन किया।
रेल परिचालन रहा प्रभावित
बक्सर: भारत बंद का प्रभाव रेल परिचालन पर पड़ा। सुबह के बाद पहली सवारी गाड़ी दोपहर दो बजे मुगलसराय से बक्सर के लिए चली। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें रुकी रहीं। यात्रियों को इस वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ी।
भारत बंद का असर, एन एच 30 हुआ जाम
बक्सर– दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के खिलाफ आज सवर्णों की तरफ से कथित भारत बंद का असर जिले के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिल रहा है। शांति बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिकर्मी भी नजर आ रहे हैं। जहां भारत बंद को लेकर सोनवर्षा एन एच 30 को भी सवर्ण समाज द्वारा सुबह 8 बजे से जाम किया गया है। भारत बंद के दौरान वर्तमान में लागू आरक्षण और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ लाये जा रहे महाभियोग से नाराज़ दिखे। उनकी मुख्य मांगें है कि आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू किया जाए, जिसका फायदा समाज के सभी वर्गों के लोगों को मिल सके। और दीपक मिश्रा का समर्थन किया गया । इस दौरान बंद समर्थको में श्याम बिहारी पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, रामछनेश तिवारी, मृत्युंजय ओझा, मनोज सिंह, राकेश पाठक, ललक मिश्रा, गुड्डू पाण्डेय, शिवजी गिरी, मनीष कुमार ओझा समेत अन्य युवा उपस्थित हैं।