भारत बंद का जिले में व्यापक असर, ट्रेन से लेकर सड़क मार्ग तक अवरूद्ध

0
1556

-सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के विरूद्ध सड़क पर उतरे कई दलित संगठन
बक्सर खबर। आरक्षण व्यवस्था में क्रीमीलेयर लागू करने का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है। इस आदेश के विरूद्ध आज बुधवार को जिले में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से सड़क व रेल परिचालन दोनों बाधित हैं। जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों प्रदर्शन का दौर जारी है। इस वजह से यातायात बाधित हो गया है। दिन के दस बजे के बाद बसपा और अन्य संगठनों के लोग झंडे लेकर रेलवे ट्रेक व विभिन्न चौक चौराहों पर आ जमे।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस व आरपीएफ विभिन्न स्थानों पर मोर्चा संभाल लिया। आरपीएफ की टीमें जिले में आने वाले सभी स्टेशनों पर तैनात दिखीं। वहीं कुछ लोग हाथों में बैनर माइक लेकर बाजार में भी भ्रमण करते दिखे। वे व्यवसायियों से दुकान बंद रखने का आह्वान कर रहे थे। साथ ही चेतावनी भी दे रहे थे। अगर आपके साथ कुछ गलत होता है तो उसके जवाबदेह आप होंगे। इस वजह से बाजार में भी बंदी का असर दिखा। शहर के अंबेडकर चौक, ज्योति चौक और मॉडल थाना के समक्ष प्रदर्शन करने वाले लोग एकत्र हुए हैं। इसके अलावा चौसा यादव मोड़, राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर भी प्रदर्शन की सूचना है। इसी तरह डुमरांव में भी बहुत से लोग प्रदर्शन करते देखे गए हैं।

अंबेडकर चौक के समीप स्टेशन रोड जाम करे लोग

आरपीएफ की सक्रियता से ट्रैक छोड़ हटे प्रदर्शनकारी
बक्सर खबर। बक्सर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बातचीत की। प्रदर्शनकारी पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास जमें थे। इस वजह से रेल परिचालन घंटो बाधित रहा। हालांकि अन्य स्टेशनों पर भी प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसके कारण परिचालन बाधित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here