– पेनाल्टी सूट से हुआ शेरशाह सूरी कप का फाइनल
बक्सर खबर। चौसा हाई स्कूल के मैदान में रविवार को आरा बनाम भरौली के बीच फुटबॉल का फाइनल मुकाबला खेल गया। जिसमें भरौली की टीम ने आरा को 5-3 से हरा शेरशाह सूरी कप पर अपना कब्जा जमा लिया। खेल का निर्णय पेनाल्टी सूटआउट से कराया गया। विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजपुर विधयाक विश्वनाथ राम ने ट्राफी प्रदान की। कार्यक्रम का आयोजन मनोज यादव द्वारा कराया गया था। प्रतियोगिता के दौरान दोनों टीमों में कांटे की टक्कर हुई। शुरुआत के 17 वें मिनट में भरौली ने एक गोल लेकर टीम को बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ के तीसवें वे मिनट में एक गोल कर आरा की टीम ने मैच को बराबर कर दिया। निर्णय नहीं होने पर पेनाल्टी सूट आउट का सहारा लेना पड़ा। जिसमे पांच गेंदों में आरा की टीम दो गोल बना पाई। जबकि भरौली की टीम पांच गेंदों में चार गोल बना 5-3 से जीत हासिल कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। रेफरी की भूमिका में मौजूद बिट्टू सिंह की निर्णय से सभी खुश थे। आयोजन को सफल बनाने में संचालक प्रेम कुमार, कोच नीलू खरवार, बिनोद कुमार सिंह, शिव बच्चन सिंह, भूवर यादव, लालबचन यादव, रामनिवास सिंह, पन्ना लाल, उमाशंकर खरवार, अरमान, मुन्ना चौधरी,नितेश उपध्याय, भरत पाण्डेय, आदि शामिल थे।