भोजपुरी में अश्लीलता घोलने वालों के खिलाफ एक जुट हुए लोग

0
408

बक्सर खबर। भोजपुरी समाज को कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो इसमें सीधे-सीधे अश्लीलता परोस रहे हैं। इसके खिलाफ जनमानस एकजुट होने लगा है। इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक रेडक्रास भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता नंदकुमार तिवारी और संचालन छात्र नेता प्रभाकर ओझा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा और नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबन सिंह मौजूद रहे।

गंगा आरती के लिए रामरेखा घाट का जायजा लेते भरत शर्मा व अन्य

बैठक के दौरान भोजपुरी को बचाने, नशा मुक्त बिहार बनाने एवं स्वच्छता के लिए व्यापक अभियान चलाने पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 तारीख को परिचर्चा होगी। उसी दिन शाम पांच बजे गंगा आरती एवं 10 दिसम्बर को प्रभात फेरी नगर में निकाली जाएगी। बैठक में मनीष सिंह, श्रवण तिवारी, हिमांशु चतुर्वेदी, मनोज चौबे, प्रभाकर मिश्रा, अमित राय, मोहित दुबे, कृष्ण राय, बाबूलाल, सुरेश प्रसाद, चंदन, महेन्द्र राय, गोलू गोसाई, दीपक, आजाद, अर्जुन तिवारी, राजेश राय, रणजीत बहादुर, सुनील राय, अभय पांडेय, सुरेश संगम, गुड्डू तिवारी, सौरभ तिवारी, लाला चौबे, जितेश और करण दुबे शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here