बक्सर खबर। 21 मार्च की दोपहर भोजपुरी सिनेस्टरा व गायक खेसारी लाल यादव सिमरी अंचल के डुमरी गांव में आऐगे। जिसको लेकर डुमरांव जदयू ददन याद तैयारी में जूट गए हैं। सुरक्षा व भीड़ के आकलन के लिए वे आज बुधवार को स्वयं डुमरी कालेज के मैदान पहुंचे। जहां कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए बनी कमेटी के सदस्यों के साथ उन्होंने मंत्रणा भी की। आवश्यक सुझाव भी दिए। विधायक ने कहा कि दियारांचल में पहली बार बगैर चुनाव के किसी भोजपुरी गायव व सिंगर का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। जिसमें काफी संख्या में भीड़ जुटेगी।
इसके लिए जिला प्रशासन से भी मदद ली जाएगी। वहीं डुमरी मुखिया प्रतिनिधी विद्यासागर कुवंर व पूर्व बीडीसी सुशील लाल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन एडवोकेट कुवंर शशांक करेगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि ददन पहलवान, प्रमोद सिंह, चंदन शर्मा, अरूण पहलावान, अनील दास, अमित तिवारी, कर्णवीर यादव, दीलीप कुमार सिंह, अभय कुमार, अर्चना पाण्डेय, नंदन किशोर राय, अमीत राय उर्फ गांधी जबकि स्वागतकर्ता करतार सिंह यादव होंगे। बैठक में कमेटी के तेजनरायण कुवंर, हरी मोहन कुवंर, रामदेव कुवंर, डमडम राय, रोहित श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, लाला सिंह, अनुज कुवंर, रमेश कुवंर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।