बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड के काजिपुर पंचायत में गली की पीसी ढलाई के नाम पर घोर अनियमितता बरती गई है। इसकी शिकायत इम्तेयाज अंसारी पिता बेलावल अंसारी ने की है। लोक शिकायत में दायर मामले के बाद इसकी जांच कराई गई। जांच में यह पाया गया कि गली की ढ़लाई बगैर ईट सोलिंग के कराई गई है। चौदहे वित्त आयोग की राशि से हुए कार्य में प्राक्कलन के अनुसार ईट सोलिंग के बाद ढ़लाई होनी थी। अनियमितता उजागर होने के बाद लोक शिकायत निवारण अधिकारी डुमरांव में 8 दिसम्बर को ही दोषियों पर कार्रवाई के लिए बीडीओ सिमरी को निर्देश दिया। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई।
अंतत: शिकायत कर्ता ने थक कर प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के यहां की इसकी याचिका दायर की है। जिसमें बताया गया है जांच के बाद बीडीओ सिमरी के स्तर से कार्रवाई नहीं हुई। जबकि लोक शिकायत पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना स्वयं में एक अपराध है। इस सिलसिले में बीडीओ सिमरी से उनकी राय जानने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो पाया।