बक्सर खबर। स्थानीय बंगाली टोला स्थित बी बी हाई स्कूल में इरकॉन एवं अखंड ज्योति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पांच कंप्यूटर सेट और एक प्रोजेक्टर प्रदान किया गया। भारत सरकार का उपक्रम इरकॉन के अध्यक्ष पराग वर्मा ने विद्यालय को यह तकनीकी उपहार सौंपा। इस अवसर पर पराग वर्मा ने कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बना सकती है। उन्होंने बताया कि अखंड ज्योति फाउंडेशन और इरकॉन जिले में शिक्षा के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन पराग वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, नगर परिषद अध्यक्ष कमरुन निशा और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पराग वर्मा द्वारा विद्यालय को जो तकनीकी सहयोग दिया गया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय के विकास के लिए आगे भी ऐसे प्रयास होते रहेंगे।कार्यक्रम को प्रोफेसर डॉ महेश दत्त सिंह, नगर परिषद सभापति कमरून निशा,पूर्व उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश उपाध्याय, वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, विद्यालय के प्राचार्य संतोष दुबे और अखंड ज्योति फाउंडेशन के निदेशक सैकत मुखर्जी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर लक्ष्मण शर्मा, ज्वाला सैनी, निक्कू तिवारी, जयप्रकाश राय, रमेश वर्मा, उमाशंकर पांडेय, भास्कर सिंह, रोहित तिवारी, अविनाश पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, त्रिभुवन शर्मा, सनी सिंह, गजेंद्र विद्यार्थी, सुनील राम, सुनील ओझा, विराज वीर, रमाकांत सिंह, राहुल कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी व छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहें।