भूमिहार एकता मंच ने फूंका सीएम का पुतला

0
498

बक्सर खबर:  रविवार को नई आरक्षण प्रणाली के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। कार्यक्रम भूमिहार एकता मंच ने एनएच 84 पर स्थित नया भोजपुर में किया। जाति आधारित आरक्षण को खत्म करने तथा आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने के लिए अब लोगों की आवाज उठने लगी है। इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की।

मंच ने कहा कि या तो आर्थिक आधार पर सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण का लाभ दिया जाए। नहीं तो  देश से आरक्षण की व्यवस्था समाप्त हो। इस दौरान सामान्य वर्ग की एक बड़ी आबादी भी गरीबी रेखा से नीचे गुजर- बसर कर रही है। पुतला दहन मंच के जिला संयोजक राहुल कुंवर की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष बाली कुंवर, विनायक कुंवर, विशाल कुंवर, छोटू कुंवर, सिपू ठाकुर, अमित राय, समहुत कुंवर, टिंकू ठाकुर, विजय कुंवर, पप्पू राय, प्रदीप राय, डा. अनुज कुंवर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here