डुमरांव की समस्याएं लेकर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से मिले भुवन

0
1460

बक्सर खबर। डुमरांव बक्सर का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। वहां आवश्यकता के अनुरुप संसाधनों का आभाव है। यहां कई प्रमुख ट्रेनें नहीं रुकतीं। इसकी मांग लेकर आज शुक्रवार को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन व यात्री सेवा समिति रेलवे बोर्ड के सदस्य कौशल कुमार विद्यार्थी यात्री सुविधा समिति बोर्ड के अध्यक्ष से मिले। वहां बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चन्द्र रत्नी को मांगपत्र सौंपा। जिसे कुछ दिनों पहले डुमरांव यात्री कल्याण समिति के सदस्य राजीव रंजन सिंह व भुवन ने तैयार किया था। मांग पत्र में स्टेशन के विकास एवं ट्रेनों के ठहराव की बात कही गई है।

साथ ही डुमरांव में काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, संघमित्रा, सिकंदराबाद, पूर्वा, जनसाधारण तथा कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव, पटना कोटा एक्सप्रेस को नियमित करने तथा पटना-कोलकाता एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या इलाहाबाद तक चलाने की मांग की गई है। वहीं स्टेशन के पश्चिमी गुमटी 67 A पर आरओबी का निर्माण करने तथा टिकट घर से पूरब एक नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कर उसे स्टेशन के उत्तरी छोर से जोड़ने, तीन न. प्लेटफॉर्म का निर्माण करने, प्लेटफॉर्म के पूर्वी भाग में यात्री शेड का निर्माण करने, एफओबी की चौड़ाई बढ़ाने एवं उसके उपर शेड का निर्माण करने तथा प्लेटफॉर्म पर शौचालय एवं यूरिनल का निर्माण करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here