पीएनबी बैंक की शाखा में बड़ी लूट, 20 लाख से अधिक कैश का अनुमान  

0
4183

-बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
बक्सर खबर। पीएनबी बैंक की शाखा में लूट की बड़ी वारदात हुई है। घटना सिमरी थाना के बड़का सिंघनपुरा गांव की है। वहां अपराह्न साढ़े तीन बजे के लगभग छह बाइक सवार अपराधी पहुंचे। उन्होंने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को कब्जे में लिया और वहां से रुपये लेकर निकल गए। सूचना के अनुसार रकम 20 से 26 लाख के आस-पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन, कैश का मिलान नहीं होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं है।

सूचना के मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी व अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे हुए हैं। पूछताछ चल रही है। सीसी टीवी का फुटेज भी देखा जा रहा है। जिससे अपराधियों की पहचान करने में मदद मिले। वारदात को अंजाम देने वाले सभी युवक थे। उन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे। पूछने पर पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की लेकिन, रकम कितनी थी। इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here