बक्सर खबर। पुलिस सक्रिय है। ऐसा कहा जा सकता है। उसकी सक्रियता आज डुमरांव शहर में दिखी। एक साथ चार अपराधी पकड़े गए। इन सभी के पास से तमंचे बरामद हुए हैं। हालांकि पुलिस इनका नाम पता नहीं बता रही। बावजूद इसके आज शाम हुई कार्रवाई किसी से छिपी नहीं रही। क्योंकि शुक्रवार की शाम डुमरांव के छठिया पोखरा के पास पुलिस ने अचानक धावा बोला। एक सामान्य से दिखने वाले घर में अंदर से चार युवक दबोचे गए।
पूछने पर पुलिस ने बताया कि इनके पास से असलहे बरामद हुए हैं। सभी किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में यहां पहचान छिपा कर रह रहे थे। सूत्रों को इसकी भनक लगी। उस घर को सादे लिबास में पुलिस ने वालों ने घेर लिया। कुछ नाकों पर सिपाही टार्गेट लेकर खड़े हो गए। कुछ सिपाही अंदर दाखिल हुए। लेकिन, सबकुछ योजना बद्ध तरीके से हो गया। तब पुलिस ने राहत ली।
दो अपराधी हैं सिवान के
बक्सर खबर। जो चार युवक डुमरांव में आज शाम पकड़े गए। उनमें से दो सिवान जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार उनकी तलाश वहां की पुलिस बहुत दिनों से कर रही है। उनका नाम बिल्डर सुमित तिवारी की हत्या में आया था। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस लिए उनकी पूरी पहचान सामने नहीं आ रही। अन्य दो युवक डुमरांव इलाके के ही रहने वाले हैं। वे किस योजना पर काम रहे थे। इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह तय था कि वे किसी न किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।
परीक्षार्थी बन लिया था आसरा
बक्सर खबर। सूत्रों की माने ये यह चारो युवक बहुत ही कम उम्र के हैं। इन चारों ने जिस घर में आसरा लिया था। उनको बताया था कि हम लोग परीक्षा देने वाले छात्र हैं। इंटर की परीक्षा होनी है। उसी नाम पर किराया पर कमरा लिया गया था। घर भी ऐसी जगह था कि उन युवकों पर किसी को शक नहीं था। जब पुलिस ने अचानक वहां छापा मारा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। आपस में तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे।