आस्था, आनंद और ज्ञान का अनूठा संगम बक्सर खबर। नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के नर्सरी से कक्षा चौथी तक के छात्रों ने शनिवार को गहमर स्थित मां कामाख्या मंदिर का शैक्षणिक परिभ्रमण किया। विद्यालय सचिव सरोज सिंह और शिक्षकों के मार्गदर्शन में सुबह 8 बजे बस से रवाना हुए बच्चों ने पूरे सफर में अंत्याक्षरी, गीत-संगीत और उल्लास के साथ यात्रा को यादगार बनाया। मंदिर परिसर में पहुंचकर बच्चों ने मां कामाख्या के दर्शन किए, पूजन किया और शिक्षकों से मंदिर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व की जानकारी प्राप्त की।
दर्शन के बाद सभी ने समीप के पार्क में खेल-कूद और मनोरंजन का आनंद लिया। बच्चों ने इस अनुभव को रोमांचक बताते हुए कहा कि यह यात्रा उनके लिए आस्था, ज्ञान और आनंद का सुंदर मेल थी। परिभ्रमण के उपरांत बच्चे सुरक्षित विद्यालय लौटे, जहां विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने इसे एक स्मरणीय यात्रा बताते हुए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। परिभ्रमण में शामिल शिक्षक सुनील सिंह, विकास राज, अतुल कश्यप, अतीक अटारी, वरुण कुमार, अनुराधा राय, श्यामली उपाध्याय, नीतू, खुशी केसरी, रिचा, तसलीमा, अंकित, मधु, शुभम, आशुतोष, अंजलि, चांद, शैलेश, पारुल, जानवी आदि रहे।