बिहार कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन बक्सर में

0
399

बक्सर खबर। जिले के खिलाडिय़ों के यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। यहां अगले माह बिहार कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि 43 वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ हाई स्कूल के खेल मैदान में होने जा रहा है। जो 14अक्टुबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे बिहार के सभी जिले की कबड्डी टीमें भाग लेंगी। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक फैशन प्लाजा ब्रह्मपुर के प्रोपराइटर जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह हमारे ब्रह्मपुर और बक्सर के लिए गौरव की बात हैं। हमें राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का मेजबान बनने का मौका मिला है।

जिससे ब्रह्मपुर को राज्य भर के कबड्डी खिलाडिय़ों को जानने का मौका मिलेगा। बक्सर जिला कबड्डी संघ के सचिव जयशंकर चौधरी ने बताया कि राज्य सीनियर पुरुष प्रतियोगिता के सारे मैच भारतीय कबड्डी फेडरेशन के अनुसार खेले जाएंगे। संघ के अध्यक्ष शशि कुमार राय उर्फ पप्पू ने बताया कि इस राज्य प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर बिहार कबड्डी टीम का गठन होगा। जो सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस मौके पर ,तेजन यादव ,रमेश कुमार राष्टीय कबड्डी खिलाड़ी ,उमेश यादव इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here