-जगदीशपुर में फहराएं गए 75 हजार ध्वज
बक्सर खबर। देश की शान, बिहार की पहचान 1857 की लड़ाई के हीरो बाबू कुंवर सिंह ने आज के दिन ही जंग जीत जगदीशपुर पर कब्जा किया था। आजादी के अमृत महोत्सव काल में उनकी इस विजय को यादगार बनाने के लिए उनकी जन्मभूमि आरा के जगदीशपुर में आज विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहां के दुलार मैदान में जनसभा चल रही है। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा द्वारा किया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समारोह के मुख्य अतिथि हैं। पार्टी नेता जीवेश मिश्रा बक्सर में पीसी के दौरान बताया था।
एक लाख लोग हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाएंगे। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी है। सूचना के अनुसार 75 हजार लोगों ने हांथ में ध्वज लेकर रिकॉर्ड बना लिया है। इसका मुख्य उद्देश्य कुंवर सिंह की ख्याती को पूरे विश्व में अमर करने की है। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर के लोगों को उनके बारे में पता चले और देश महानायक रहे बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृतियां पुन: विख्यात हो। इसको लेकर शुक्रवार की देर रात से कार्यकर्ता बसों में भर कर यहां से जगदीशपुर के लिए रवाना हुए। शहर की प्रत्येक सड़क और चौराहे पर बैनर पटे दिख रहे हैं।