-वेस्ट प्लास्टिक व इथेनॉल से बनेगा इंडस्ट्रियल डीजल
बक्सर खबर। प्रदेश का पहला और देश का तीसरा बायो डीजल प्लांट अपने जिले में खुला है। राज्य के पशुपालन व मत्स्य मंत्री मो अफाक आलम व विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने किया। यह प्लांट ब्रह्मपुर प्रखंड के कर्णपूरा में लगा है। जो कुंआवन मोड के पास स्थित है। उद्घाटन के मौके पर कंपनी के अधिकारी व बक्सर तथा डुमरांव के विधायक भी मौजूद रहे।
कंपनी के अनुसार बायो डीजल प्लांट (क्षमता 100 टीपीडी), वेस्ट प्लास्टिक से इंडस्ट्रियल डीजल प्लांट (क्षमता 5 टीपीडी) का आज शुभारंभ हुआ है। और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट-नवादा का भी यहीं से वर्चुवल उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही इथेनॉल ग्रीन वेस्ट (क्षमता 150 टीपीडी) व कंप्रेस्ड बायोगैस व बायो सीएनजी (क्षमता 6 टीडीपी) का शिलान्यास भी किया गया।
बिहार का पहला और देश का तीसरा प्लांट है
बक्सर खबर। बताया गया की बिहार का पहला प्लांट है। जो प्लास्टिक के कचरे से डीजल और पेट्रोल बनाएगा। कंपनी के निदेशक सह सीईओ डाक्टर मो. नौशाद अली व सीएमडी मो. जुबेर आलम ने मौके पर कहा कि गोल बायो आयल कंपनी गोल गैस प्राइवेट लिमिटेड की इकाई है। इसका मुख्यालय अहमदाबाद और कारपोरेट आफिस पटना में है। भारत को प्रदूषण मुक्त व ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही रोजगार सृजन की ओर यह कंपनी अग्रसर है।
गोल बायो आयल बिहार की पहली बायोडीजल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और साथ ही आईएसओ सर्टिफाइड भी है। उन्होने कहा कि कंपनी का बायोडीजल अपेक्षाकृत दो रुपए प्रति लीटर सस्ता है। यह 80 प्रतिशत कम प्रदूषण और 10 प्रतिशत अधिक माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी बायोडीजल, बायो पेट्रोल, बायो सीएनजी, बायो फ्यूल, हाइड्रोलिक आयल ग्रीस आयल, ल्यूब्रिकेंट सहित अन्य उत्पाद बनाती है। देश में 1000 पंप खोलने की हमने महत्वाकांक्षी योजना बनाई है।
Good my bihar
Good hamare distik me pargti ho rha hai