यहां कभी भी मौत बनकर झपट्टा मार सकते हैं बिजली के तार

1
557

बक्सर खबर। थाना बगेन गोला के गांव धरौली में बिद्युत विभाग की लापरवाही यहां के वाशिन्दों पर मौत बनकर गिर सकती है। कब कौन इसकी चपेट में आ जाए नहीं कहा जा सकता। गांव के लोगों में बराबर अनहोनी की आशंका बनी हुई है। यह तब जब है जबकि गांव वाले इसकी शिकायत एक दो बार नहीं बल्कि कई बार विभाग से कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों के कानों में इसका कोई असर नहीं हो रहा। ऐसे में थक हारकर ग्रमीणों ने प्रदर्शन करने की तैयारी की है।

गांव के संदीप सिंह ने बक्सर खबर को बताया कि यहां पर जो बिजली के तार हैं, वे इतने नीचे हैं कि आदमी कभी भी चपेट में आ सकता है। पोल पर जब तार खींचा जा रहा था तभी गांव वालों ने इस समस्या को उठाया था लेकिन ठेकेदार ने मनमानी की। उसने हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया और तार खींच दिया। ये तार इतने नीचे से गुजर रहे हैं कि आदमी तो आदमी, बच्चों से छू जाए। वही फुदु सिंह और नीतीश सिंह का कहना है कि ठेकेदार की करतूतों की शिकायत बिजली विभाग में की गई लेकिन करवाई तो दूर सुनी तक नहीं गई। कई बार लिखित शिकायत के बाद भी करवाई नहीं हुई। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। वही गांव के रवि कुमार और सुनील प्रसाद का कहना है कि अब ऐसे बात नहीं बनने वाली। गांव वाले विभाग के खिलाफ हल्ला बोलने को तैयार हैं। खुदा न करे कोई हादसा हो इस बीच, नहीं तो अधिकारियों की खैर नहीं।

हेरिटेज विज्ञापन

1 COMMENT

  1. अभी अभी आंधी आई तो बक्सर माखन भोग सब्जी मंडी के नजदीक एक पाकड़ का विशालकाय पेड़ गिर गया है जिससे सारे बिजली के तार और पोल जमीन पर फ़ैल गये हैं। मेन रोड पर आवागमन रुका हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here