पुलिस की हिरासत से भागा बाइक चोर गिरफ्तार

0
771

-साहोपारा से हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने ली राहत की सांस
बक्सर खबर। औद्योगिक थाने की हिरासत से भागा बाइक लूट का आरोपी चंदन गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने उसे मीडिया के सामने प्रस्तुत कर बताया था। तीन युवकों ने मिलकर नदांव के रहने वाले रोहित कुमार की बाइक लूट ली थी। लेकिन, पुलिस जब उन्हें एसपी कार्यालय से लेकर थाने जा रही थी। चंदन कुमार यादव पिता राधेश्याम यादव पुलिस की हिरासत से भाग निकला।

इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। लगातार छापेमारी होती रही। लेकिन, उसने पूरी रात साहोपारा के समीप एक गोदाम में गुजारी। जहां कोई पहुंच नहीं सके। लेकिन, दोपहर होते-होते पुलिस तक यह सूचना पहुंच गई। चंदन साहोपारा गांव के समीप एक सुनसान गोदाम में छीपा है। पुलिस ने वहां धावा बोला और गिरफ्तार कर लिया। तुरंत ही उसे थाने लाया गया। साथ ही उसे जेल भेज दिया गया। ताकि फिर नई समस्या न खड़ी हो। यह युवक औद्योगिक थाना के मझरियां गांव का निवासी है। पहले भी जेल जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here