बक्सर खबर। जब किसी आम आदमी का फोन राह चलते चोरी होने अथवा छीनने की बात सामने आती है। पुलिस तरह-तरह के सवाल करती है। इतना ही नहीं उस फोन की तलाश भी नहीं होती। इस वजह से चोरों का हौसला रोज बढ़ता जा रहा है। आज बुधवार को ऐसी घटना को अंजाम देने वाले चोर एक पुलिस वाले का फोन ले भागे। वह भी भरी दोपहरी में। शहर के व्यस्त अंबेडकर चौक के पास। इसकी शिकायत पुलिस लाइन में तैनात संजय कुमार यादव ने नगर थाने में दर्ज करायी है। उनके अनुसार धोबीघाट मुहल्ले में उनका आवास है। वहीं से स्टेशन जा रहे थे। क्योंकि उनकी बाइक वहीं खड़ी थी।
पैदल ही सादे लिबास में स्टेशन जा रहे थे। रास्ते में किसी का फोन आया। बात करते जा रहे थे। इतने में दो बाइक लिफ्टर पास से गुजरे। उनका फोन ले भागे। कुछ दूर तक पीछे-पीछे भागे। लेकिन, बाइक को पैदल आदमी भला क्या पकड़ सकता है। वे हाथ मलते हुए नगर थाना पहुंचे। अपनी बात वहां कही। इसकी शिकायत दर्ज हुई है या नहीं। पूछने पर प्रभारी कोतवाल मुकेश कुमार ने कहा इसकी जांच हो रही है। मुकदमा हुआ है या नहीं। पूछने पर माकुल जवाब नहीं दिया। जो भी हो, यह मामला अपने आप में पुलिस को किसी खुली चुनौती देने जैसा है।