-किसानों को उचित मूल्य पर मिल सकेगी खाद
बक्सर खबर। धनसोई बाजार के चिरैयाटांड़ मोड़ के समीप बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र खुला है। मंगलवार को इसका शुभारंभ प्रबंधक आलोक कुमार ने किया। इस मौके पर आस-पास के कई किसानों को आमंत्रित किया गया था। उन लोगों ने जरुरत के अनुसार उर्वरक की खरीद भी की। केंद्र प्रभारी ने बिस्कोमान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब किसान व ग्रामीण इस केंद्र से सरकारी दर पर यूरिया, डीएपी, एपीएस तथा सभी प्रकार के खाद-बीज खरीद सकते हैं।
इससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। जब तक किसान की स्थिति सुदृढ़ नहीं होती देश का विकास संभव नहीं है। उन लोगों ने बताया कि पहले यह केंद्र खरवनिया रोड में स्थित था, लेकिन वही अब चिरैयाटांड़ मोड़ के समीप खुल जाने से किसानों एवं आम जनता को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही केंद्र पर सभी तरह के दैनिक सामान भी मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस मौके पर कन्हैया सिंह, अजय कुमार सिंह, मुखलाल सिंह, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, पप्पू सिंह आदि ने कहा कि बिस्कोमान का किसान हित में यह सराहनीय कदम है।