बिस्कुट के डिब्बों में छिपी 3,144 लीटर विदेशी शराब बरामद

0
770

राजस्थान से दरभंगा जा रही थी शराब की खेप, पुलिस ने एनएच-922 पर मारा छापा                              बक्सर खबर। जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नया भोजपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 3,144.96 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब राजस्थान से दरभंगा ले जाई जा रही थी, जिसे डाक पार्सल लिखे ट्रक के जरिए भेजा जा रहा था। गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर डुमरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एन एच 922 पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया और तलाशी लेने पर उसमें 354 कार्टन शराब बरामद हुए, जिन्हें बिस्कुट के डिब्बों के बीच छिपाया गया था। पुलिस ने मौके से ट्रक समेत एक मोबाइल फोन जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान तेजपाल शर्मा, निवासी उदयपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। ट्रक का नंबर BR01GG1254 है। नया भोजपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी बार है जब शराब तस्कर यूपी से बिहार में दाखिल होते ही उत्पाद पुलिस की निगरानी को चकमा देने की कोशिश में जुटे थे। लेकिन भोजपुर पुलिस की खुफिया टीम ने समय रहते तस्करी को नाकाम कर दिया। डुमरांव डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच की जा रही थी, जिसमें दो ट्रकों को रोका गया। एक ट्रक में मेडिसिन थी और दूसरे में बिस्कुट। बिस्कुट के कार्टन के बीच छिपाकर शराब की खेप भेजी जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here