उभयलिंगी व्यक्तियों के एकीकरण व पुनर्वास हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक

0
200

समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में अहम पहल           बक्सर खबर। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार उभयलिंगी व्यक्तियों के एकीकरण, पुनर्वास एवं न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सितारा 2023 योजना के तहत शनिवार को विधिक सेवा सदन परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा दयाल ने की, जिसमें जिले के उभयलिंगी व्यक्तियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि अब प्रत्येक महीने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य उभयलिंगी समुदाय के विकास, शिक्षा और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाना है। इस बैठक में रूपा, गुनगुन, पपिया, तान्या सहित कई उभयलिंगी व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। बैठक में चीफ एलईडीसीएस विनय कुमार और डिप्टी चीफ एलईडीसीएस कुमार मानवेन्द्र भी उपस्थित रहे। उन्होंने उभयलिंगी समुदाय को न्याय एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here