‌‌‌ छात्रों को बीआईएसएफ कॉलेज ने दी आग व आपदा से बचने की जानकारी

0
168

-बचाव के लिए जागरुकता बहुत जरुरी, उपकरण चलाने का मिला प्रशिक्षण
बक्सर खबर। बच्चों को स्कूल में ही अगर आपदा और आग जैसी समस्या से निपटने की जानकारी दी जाए। तो आजीवन उन्हें इस बात का ध्यान रहता है। बदलते दौर में अनेक उपकरण भी आग गए हैं। जो आग पर काबू पाने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं। लेकिन, मशीन व सिलेंडर सामने रहता है। लेकिन, बहुत से लोगों को उसके उपयोग की जानकारी नहीं रहती। इन सभी के प्रयोग की जानकारी शुक्रवार को एमपी हाई स्कूल के छात्रों को दी गई।

वहां विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से बीआईएसएफ कॉलेज द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआईएसएफ कॉलेज के प्राचार्य राहुल चौबे ने की। प्राध्यापक प्रवीण कुमार ने सभी बच्चों को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बचाव की जानकारी भी दी गई। घर में ज्वलनशील पदार्थों को कहां और कैसे रखें। उनका उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानी बरतें। इसके बारे में भी छात्रों को बताया गया। फायर सेफ्टी की शिक्षा देने वाले इस कॉलेज के प्रधानाध्यापक राहुल चौबे ने कहा कि हमारा कॉलेज नया बाजार में है। लोग इस विषय से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त करते छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here