-दरस-परस के लिए गया था वाराणसी, पुलिस की सतर्कता से हुई तत्काल वापसी
बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर की सुरक्षा में तैनात बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल का लापता जवान अल्ताफ मिल गया है। उसे मुफस्सिल थाने की पुलिस ने वाराणसी से ढूंढ निकाला। 26 अगस्त को ड्यूटी के बाद वह अपना फोन बंद कर कहीं चला गया था। इस मामले ने उस समय तुल पकड़ लिया। जब घटना के दूसरे दिन 27 को उसकी मां मुफस्सिल थाने यह शिकायत लेकर पहुंची की बीआईएसएफ में तैनात उसके पुत्र का अपहरण हो गया।
हालांकि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ही उसकी तलाश में जुट गई थी। 30 अगस्त को वह अभियान उसकी बरामदगी के साथ समाप्त हो गया। इस संबंध में पूछने पर मुफस्सिल के थानाध्यक्ष ने बताया उसे वाराणसी से लाया गया है। किसी से मिलने गया था। न की उसका अपहरण हुआ था। हालांकि पूछताछ में वह खामोश बैठा रहा। किसी के सवाल का कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा था। लेकिन, प्राथमिकी दर्ज होने के कारण उसे पुलिस के सवालों का जवाब देना पड़ रहा था।
अल्ताफ मूल रूप से सारण जिला के ग्राम मोतीराजपुर, थाना गरखा का निवासी है। उसकी तैनाती फिलहाल चौसा थर्मल पावर परिसर में है। पुलिस के अनुसार उसका सुराग एटीएम मशीन से लगा। क्योंकि उसने 26 अगस्त को चौसा स्टेशन के समीप से रुपये निकाले थे। वहां से सीसीटीवी फुटेज मिला और फिर पुलिस उस तक पहुंच गई। हालांकि किससे मिलने गया था। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं बताया। लेकिन, सूत्रों की माने से किसी महिला मित्र से मिलने के लिए यहां से गया था।