-कहा न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर रहे मनमानी
बक्सर खबर । पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित हो गया है। इसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। आज शुक्रवार काे बीजेपी, बक्सर ने जिलाध्यक्ष माधुरी कुंअर की अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। बीजेपी की अध्यक्ष माधुरी कुंअर ने कहा कि लोगों को बताना है किस तरह से नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के विरोधी हैं। EBC पर सुप्रीम कोर्ट जाकर समय न बर्बाद करें नीतीश, SC के आदेश पर तुरंत आयोग गठित करें।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया है। घर-घर जाकर लोगों को यह बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जिद पर बिहार में सरकार चला रहे हैं। चुनाव में आरक्षण के नियम का पालन नहीं कर रहे। । कार्यक्रम में मुख्य रूप भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन, राजेश सिन्हा, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, बलराम पांडे, धनंजय राय, प्रकाश पांडे, राम विनोद चौधरी, डॉ प्रियरंजन चौबे, लक्ष्मण शर्मा, अजय वर्मा, तेज प्रताप सिंह चतुर्वेदी प्रमोद मिश्रा, सौरभ चौबे, अविनाश पांडे, अमर गोड, विपुल रॉय,रूपेश दुबे, रोहित तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहेl