-जन संपर्क दौरान तिवारी ने कहा मैं मोदी जा संदेश लेकर आया हूं
बक्सर खबर। चुनावी सरगर्मी के मध्य अपने लिए समर्थन में लोगों को जुटाने की कवायद हर राजनीतिक दल कर रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को भाजपा के एनडीए समर्थित प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों से मिले। इस बैठक में सैनिक संघ के निदेशक मेजर डॉक्टर पीके पांडेय, उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। राष्ट्र के चहुमुखी विकास के लिए तिवारी ने उनका समर्थन मांगा।
इसके उपरांत तिवारी ने प्रत्याशी आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत राजपुर विधानसभा के उनवांस मंडल के कुकुढा, लोहंदी, चिल्हर, कल्याणपुर, चिलबिली, इंदौर, बकसड़ा, बसंतपुर, लोधास आदि गांवों का दौरा किया। इन गांवों में चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसे संबोधित करते हुए मिथिलेश तिवारी ने कहा मैं आपके मध्य मोदी जी का संदेश लेकर आया हूं। उनके हाथों पर देश विरोधी ताकतों को माकूल जवाब दे रहा है। वे गरीब, किसान, महिला, वृद्ध व युवा सबके भविष्य के लिए काम कर रहे हैं। और भ्रष्टाचारियों का गिरोह उनके खिलाफ एकजुट होकर हमले कर रहा है। लेकिन, उसका जवाब आपको देना है।
मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं। बक्सर के विकास के लिए अपनी जान की बाजी लगा दुंगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद सिंह मंडल अध्यक्ष उनवांस, दिनेश सिंह, लाला सिंह जदयू, निर्भय राय, पूनम रविदास, चुन्नु सिंह, तेज प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह, अमित पांडेय, इंदु देवी, सुधा गुप्ता, सौरभ तिवारी जिला अध्यक्ष भाजयुमो, जयप्रकाश राय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, पंकज राम, धनंजय त्रिगुण, शैलेश राय, चन्दा पांडेय तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।