-पंचमुखी हनुमान मंदिर में की गई पूजा अर्चना
बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रविवार को वीर कुंवर सिंह चौक से जुलूस निकाला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर हाथों में लेकर इन लोगों ने शहर में मार्च निकाला। वहां से नेता व कार्यकर्ता पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उनकी मंगलकामनाओं के साथ स्वस्थ जीवन के लिए परमात्मा से प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार आदिवासी समाज की महिला देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुई है। यह साबित करता है कि भाजपा का नेतृत्व समाज के हर वर्ग के साथ जुड़ा है। हमारे लिए कोई बड़ा नहीं, कोई छोटा नहीं। सभी एक समान हैं।
नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित साह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत एनडीए के सभी घटक दलों और देश में इतिहास रचने वाले सभी सांसद विधायकों को धन्यवाद दिया। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में रंजन तिवारी, संतोष रंजन, जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे, पुनीत सिंह, राजकुमार ठाकुर, रमेश गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, लक्ष्मण शर्मा, पूनम देवी, शिवजी खेमका, उमाकांत पांडे, मृत्युंजय सिंह, सुशील राय, हीरामन पासवान, बिंदु देवी, धनजी पांडे, प्रभाकर तिवारी, सतीश राय, चंदा पांडे, नीलम सहाय, सौरभ चौबे, नीतीश मिश्रा, गौतम चौरसिया, दीपक दुबे, अनुज कुमार, प्रकाश पांडे, अमर गोड, अंशु पांडे, दुर्गेश उपाध्याय, रत्नेश कुमार उर्फ रोहित राय, छोटे लाल शर्मा, सौरभ चौबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।