-राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मिथिलेश तिवारी ने की बैठक
बक्सर खबर। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने राजपुर विधानसभा के राजपुर में मंगलवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान इस दो बैठकें हुई। पूर्व मुखिया सतेन्द्र सिंह के पेट्रोल पंप के पीछे हॉल में तथा इटाढी में मुख्य पार्षद ब्रजेश पाठक के मैरेज हॉल में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों द्वारा आयोजित “आभार तथा चिंतन सभा” और चुनावी समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक को सम्बोधित करने के क्रम में मिथलेश तिवारी प्रदेश महामंत्री ने राजपुर विधानसभा के भाजपा सहित एनडीए के कार्यकर्ताओं और जनता को आभार प्रकट करते हुए कहा कि भले ही हम लोग बक्सर से चुनाव हार गए हों लेकिन केंद्र में मोदी जी की सरकार 3.0 बन गई है। जो हम सभी के लिए गौरव की बात है, साथ ही साथ सभी देवतुल्य जनता और हर एक एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए सुखदायक पल है। इसके लिए उन सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दिल से आभार प्रकट करता हूं।
जाहीर सी बात है कि भारत फिर से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से विकास के रास्ते पर अग्रसर होता दिखाई देगा और भारत विश्व के टॉप देशों की बराबरी करेगा। श्री तिवारी ने बैठक में उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों से लोकसभा चुनाव का बारी बारी से फिड बैंक लिया। चुनाव में कहां कहां भूल चुक हुई जिसके चलते हमलोग चुनाव हार गये। इसकी गहन समीक्षा और अध्धयन किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी बारी बारी से अपने दृष्टिकोण, मंतव्य से पार्टी के प्रदेश महासचिव को अवगत कराया। श्री तिवारी ने भी चुनावी हार पर मंथन करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं से छोटी से छोटी बातों को सामने रखकर अगला चुनाव में किस तरह तैयार रहें की पार्टी को हार का सामना न करना पड़े। समीक्षात्मक बैठक में श्री तिवारी ने कहा कि अब मैं कही और जाने वाला नही हुं, अब मैं पूर्ण रुप से बक्सर का हो गया हुं।
आगामी विधानसभा चुनाव में बक्सर लोकसभा के सभी 6 विधानसभा सीट को जीतना ही सभी एनडीए कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए। इसकी शुरुआत हम रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव से करेंगे। श्री तिवारी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद समर्थक बीएलओ ने बहुत से भारतीय जनता पार्टी के वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट कर दिया था। ताकि राजद को इसका सीधा फायदा मिल सके और जिला प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी जो हिन्दुस्तान की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी को बिना बताऐ सेंसेटिव बूथ का लिस्ट किसी व्यक्ति विशेष के कहनें पर जारी कर दिया था। बक्सर लोकसभा के विकास के लिए में प्रतिबद्ध हूं, भले ही मैं चुनाव हार गया लेकिन 4 लाख 8 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने जो मुझपर और भाजपा पर भरोसा और विश्वास जताया है। उनके लिए मैं हर पल, सदैव तैयार और तत्परता पूर्वक खड़ा रहूंगा।
आगे श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए राजद ने चार पांच निर्दलीय को खड़ा कर फंडिंग किया गया जिससे की भाजपा का 71000 हजार वोट कट गया और जीता हुआ सीट हम हार गये। आगे श्री तिवारी ने कहा कि बक्सर लोकसभा से एनडीए की हार कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं की हार है। बक्सर से राजद प्रत्याशी और उसके समर्थक भ्रम फैलाकर जीत दर्ज किया है जिसका जबाब हम और हमारी पार्टी तथा बक्सर की जनता समय से देने का कार्य करेगी। चिंतन बैठक की अध्यक्षता बिराट राय, शंकर प्रसाद केशरी मंडल अध्यक्ष और संचालन का कार्य निर्भय राय ने की । मौके पर सिद्धनाथ सिंह, श्याम नारायण पाठक, सतेंद्र सिंह, पूनम रविदास, इंदु देवी, श्रीमन नारायण तिवारी, धर्मेंद्र पाण्डेय,सौरभ तिवारी, जयप्रकाश राय, धनंजय राय,राम विनोद राय,काशी सिंह,सतीष दुबे, अरविंद पासवान, जवाहर लाल राय, मनोज त्रिगुण, उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।