राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने मनाया जश्न

0
351

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री समेत शिर्ष नेतृत्व को दी बधाई
बक्सर खबर।  भाजपा विधि प्रकोष्ठ बक्सर के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को व्यवहार न्यायालय बक्सर में पाचवीं बार बीजेपी जदयू ( गठबंधन) की सरकार बनने पर बीजेपी से जुड़े अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। साथ ही साथ  प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा , अमित शाह  के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा व प्रेम कुमार शपथ लेने पर  बधाइयां   देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुॅह मीठा किया। बधाई देने के क्रम में  जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव के अलावे  मनोज  श्रीवास्तव, रेणु रण विजय ओझा ने कहा कि भाजपा  बिहार में  गठबंधन से पाचवीं बार सरकार बनाकर विरोधियों के मुंह पर कालिख पोतने का काम किया है और  आगे आने वाली 2024 और 2025 के चुनाव में  99℅ सीटों पर कब्जा कर पूर्ण बहुमत से केन्द्र और बिहार में सरकार बनेगी।

जहाँ तक मुख्यमंत्री की बात है तो नीतीश कुमार  बिहार में पहली बार बीजेपी जदयू गठबंधन की सरकार 2005 में मुख्यमंत्री बने थे और उसके बाद, 2010 ,2017,2020  और अब पाचवीं बार 2024  में 28 जनवरी को  नौवीं बार  मुख्यमंत्री बने हैं।  बधाई देने वाले में जिला प्रवक्ता तेजप्रताप सिंह,  प्रभारी शशिकांत राय, प्रभारी अरविंद कुमार चौबे, रेणु रण विजय ओझा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, शशिभूषण राय, सुरेन्द्र यादव, मनोरंजन पाठक, बसंत कुमार चौबे,  प्रमिला पाठक,सुशील पाठक,  रजनीश रंजन श्रीवास्तव ,दिलीप कुमार तिवारी, अवध विहारी , रविशंकर सिंह,अजय कुमार दूबे, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, बंझु राम के अलावे कई दर्जन अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here