बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन जारी करने का सिलसिला आज पांचवे दिन भी जारी रहेगा। आज शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार अश्विनी चौबे और राजद के जगदानंद सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। हालाकि यह दोनों उम्मीदवार अलग-अलग समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। लेकिन, वहां इनकी मुलाकात एक दूसरे से हुई। जिलानिर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने दोनों उम्मीदवारों का पर्चा लिया। इसके पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में दिनारा विधानसभा के रहने वाले अरविंद पांडेय ने नामांकन दाखिल किया।
साथ ही शहर के सोहनी पट्टी के रहने वाले ताफिर हुसैन ने भी हिन्दुस्तान विकास दल के उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक कुल 14 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। इस बीच शहर में भाजपा और राजद द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया। भाजपा ने रोड शो किया और बाइपास रोड में सभा की। वहीं दूसरी तरफ राजद द्वारा किला मैदान में सभा की गई। जिसमें तेजस्वी यादव शामिल हुए। इन दोनों कार्यक्रमों की दूसरी खबरें आपको पढऩे के लिए मिलेंगी। अगर आप अन्य दस उम्मीदवारों का नाम पढऩा चाहते हैं तो यहां क्लिक करें-
अब तक कुल चौदह ने किया नामांकन