बक्सर खबर। ज्ञान का अभाव व्यक्ति को उपहास का पात्र बना देता है। और ऐसा ही हुआ है भाजपा के बक्सर जिलाध्यक्ष के साथ। जानकारी के अभाव में जिलाध्यक्ष महोदय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि दे बैठे और इसके बाद तो जो हुआ, पूछिए मत। शहर के चैक-चैराहों पर यह बात चर्चा का सबब बन गई। सोशल मीडिया में उनकी जमकर किरकिरी हो रही है।
दरअसल, बीते शुक्रवार यानी 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। पार्टी के बक्सर जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अगुवाई में समारोह आयोजित हुआ। इसमें महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पिंकी पाठक और आरएसएस के स्वयंसेवक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन दूबे सहित कई लोग मौजूद थे।
समारोह में पं दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी तस्वीर लगाई गई थी। श्रद्धा निवेदित करने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष यह भूल गए कि अटल बिहारी वाजपेयी अभी जिंदा हैं। पं दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ ही वाजपेयी की तस्वीर पर भी माला चढ़ा दिया गया। यह तस्वीर सोशल मीडिया में आई और जिलाध्यक्ष की भद पिटनी शुरू हो गई। बीते चैबीस घंटे के दौरान यह तस्वीर वायरल हो चुकी है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यहां तक कि इसी बहाने पूरी पार्टी निशाने पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी साधा जा रहा है। अमित सिंह निकुंभ इस तस्वीर को देखकर लिखते हैं-‘‘एकदम गलत बात मोदी जी के फोटो पर लगाना चाहिए था, मोदी जी को भूल गए ये लोग।’’ पुष्पेंद्र पांडेय भाजपा जिलाध्यक्ष के बारे में लिखते हैं कि भाई ये राहुल गांधी को भी पीछे छोड़ दिए। मिथिलेश पांडेय लिखते हैं कि यह बहुत ही गलत बात है। इसे अनुभव की कमी है। गिट्टू तिवारी ने अपने फेसबुक वाॅल पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अध्यक्ष जी तो स्थापना दिवस के मौके पर हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मना रहे हैं। खैर, मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं।