‌‌‌ हिंदू विरोधी बयान देने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलाया राहुल का पुतला

0
245

– शहर के मुनीम चौक पर एकत्र हुए नेताओं ने लगाए माफी मांगो के नारे
बक्सर खबर। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा सदन में हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने नगर के मुनीम चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व पार्टी नेताओं द्वारा नगर भ्रमण कर राहुल गांधी माफी मांगों के नारे लगाए गए। विवेक चौधरी ने कहा कि विरोधी दल के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, अपने आप को हिन्दू कहते हैं वह हिन्दू नहीं हैं हिंसक हैं। ऐसे बयान को घोर निंदा करता हूं।

उन्हें अपने बयान पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। हम हिंदू हैं यहां तक की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी अपने आप को हिंदू कह कर गौरवान्वित महसूस करते हैं। राहुल गांधी हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री राष्ट्र नीति के लिए काम कर रहे हैं। देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। देश को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं। वही विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पास कोई एजेंडा नहीं, कांग्रेस अस्थिरता चाहती है। जबकि भाजपा ने देश को महाघोटालेबाजो से मुक्ति दिलाई।

उक्त अवसर पर प्रदीप दुबे, भाजपा के पूर्व जिलामहामंत्री मदन दुबे, शिवजी खेमका, वरिष्ठ नेता वैकुण्ठनाथ शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुरेश वर्मा, अक्षय ओझा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलामहामंत्री मनोज गुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष ऋषभ केशरी, नगर अध्यक्ष रूपेश चौरसिया, बसंत कुमार, रामनारायण गोंड़, पिन्टू चौरसिया, दीपक केशरी, चंदन जायसवाल, संटू वर्मा, जितेन्द्र कयनस्कर, सूरज गुप्ता, मयंक राज, ओमकार गुप्ता, अजय कुमार वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here