-कार्य समिति बैठक में हुई गहन चर्चा
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता रणनीति बना रहे हैं। शनिवार को जिला कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक चौसा गोला के समीप च्यवन कालेज में हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर व संचालन नवीन निश्चल चतुर्वेदी ने किया। पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि बूथ स्तर के सारे कार्यकर्ता पंचायती राज चुनाव में तन मन से लग जाएं। पार्टी जिला परिषद का चुनाव भाजपा को झंडा तले पूरे बिहार में कराने का निर्णय लिया है।
बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी सभी मंडल अध्यक्ष सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी व जिला प्रभारी मिथलेश कुशवाहा भी पहुंचे। चंद्रवंशी जी ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव लडऩे की तैयारी कार्यकर्ताओं द्वारा ही होगी। हर जिला परिषद क्षेत्र में प्रभारी एवं संयोजक बनाए जाएंगे। जिसमें मंडल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष की भूमिका अहम होगी। कार्य समिति बैठक का मुख्य उद्देश्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी है।
आपसी मतभेद भुलाकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती माधुरी कुंवर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। जिनके बल पर भाजपा विश्व की बड़ी पार्टी है। बैठक में अजय राय, प्रमोद मिश्रा, मनोज पांडे, शीला त्रिवेदी, हिमांशु चतुर्वेदी, धनंजय निर्गुण, अमर इंद्रेश पाठक, संजय राय, धीरज पाठक, सुनील सिंह, श्रीभगवान सिंह, नीलम सहाय, चंदा पांडे, धनजी पांडे, हीरामन पासवान, राजेश सिन्हा, जयप्रकाश चौबे, इंद्रजीत बहादुर सिंह, विनोद राय इत्यादि लोग शामिल हुए। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने दी।
कार्यसमिति बैठक लेते भाजपा नेता