काला झंडा दिखाने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज

0
2769

बक्सर खबर: मुख्यमंत्री की सभा में काला झंडा दिखाने वाले नियोजित शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई है। सीएम के सभा में नियोजित जिला शिक्षक संघ के सदस्यों ने काला झंडा दिखा समान काम समान वेतन की मांग करते हुए सीएम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की थी। इस मामले में चौसा प्रखंड के बीडीओ सह दंडाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह ने शिक्षक संघ के नेता व बगेन थाने के पोखरहा गांव निवासी केडी सिंह, मुरार थाना के ओझा बरांव गांव निवासी विजय प्रताप सिंह

और केसठ निवासी अजय कुमार विक्रांत पर नामजद तथा करीब सैकड़ो अज्ञात शिक्षकों पर डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि काला झंडा दिखाने वाले शिक्षकों की पहचान कर उनपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है तथा अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीआरसी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिल झंडा दिखाने वाले शिक्षकों की पहचान कराई जा रही है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here