-अधिकृत विक्रेता ने दर्ज कराई दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
बक्सर खबर। डुमरांव में व्यवसायी नमक की कालाबाजारी कर रहे हैं। जब इसकी शिकायत लेकर अधिकृत विक्रेता का कर्मचारी उनके पास गया तो डुमरांव के विक्रेताओं ने उसके साथ मारपीट की। यह घटना शुक्रवार को डुमरांव के राज गोला मार्केट के पास हुई। इस मामले में बक्सर के विक्रेता संतोष कुमार गुप्ता ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार निरमा शुद्ध नमक की एजेंसी सिंडिकेट के संतोष गुप्ता के पास है। उनके अनुसार राजगोला डुमरांव के लालू उपाख्य संतोष वर्मा व उनके भाई मंटू वर्मा ने मिलकर एजेंसी के कर्मी गोविंद गुप्ता के साथ मारपीट की।
क्योंकि उनकी दुकान पर उत्तर प्रदेश से निरमा कंपनी का नमक मंगा कर गाड़ी खाली की जा रही थी। जिसका गोविंद ने विरोध किया। एजेंसी संचालक ने पुलिस को बताया कि पहले भी वे लोग ऐसा करते थे। जिसकी शिकायत मैंने डुमरांव के एसडीएम से की थी। क्योंकि यह राज्य सरकार के राजस्व की चोरी भी है। उन्होंने तब खाद्य निरीक्षक को बोला था। कुछ समय काम बंद रहा। लेकिन, फिर ऐसा किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन लोगों ने मेरी कर्मचारी को लूट भी लिया है। जेब से रुपये व गले से चेन छीन लिया है। पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है।