जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, महदह में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0
134

-मालवीय व वाजपेयी के जयंती सप्ताह पर कार्यक्रम, मंत्री हुए शामिल
बक्सर खबर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्म जयंती सप्ताह भाजपा द्वारा मनाया जा रहा है। इस मौके पर सोमवार को सदर प्रखंड के महदह गांव में भाजपा प्रत्याशी रहे परशुराम चतुर्वेदी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं। भगवान श्रीराम की शिक्षा स्थली व महर्षि विश्वामित्र की तप स्थली का विकास उनकी प्राथमिकता है।

वहीं परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी आदर्श पुरुषों और हमारी स्वर्गीय माता गुलाबी देवी के पुण्यतिथि पर आयोजित है। इस दौरान जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही स्कूलों छात्रों को ड्राइंग बुक व कॉपी, पेंसिल आदि प्रदान किया गया। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे, बलराम पांडे, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, अमरेंद्र चौबे, पूनम देवी, काशीनाथ सिंह, सत्येंद्र कुंवर, भरत प्रधान, बाल बच्चन पाठक, मनोज मिश्र, अरविंद माली, विमलेश पाठक, बलिया से चलकर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नागेंद्र पांडे, भभुआ के धर्मेंद्र दुबे, सुनील पाठक दिनारा से चलकर आए श्री संतोष शर्मा और श्री विनय मिश्रा श्री राहुल पाठक श्री राजेश चौबे मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रकांत तिवारी श्री गौतम चंगाई मंडल, चौसा मंडल अध्यक्ष अमरनाथ, सुरेश वर्मा, प्रभु नाथ यादव, अनिल तिवारी, अनु मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here