बक्सर खबर। सोन नदी से बालू की ओवरलोडिंग कर उत्तर प्रदेश ले जाने का खेल आम लोगों को भारी पड़ रहा है। पुलिस या तो अंधी हो चुकी है या तो उसने अपनी आंखें बंद कर ली है। कोचाढ़ी से शुरू होकर यादव मोड़ तक सड़क पर खडे़ ओवर लोड बालू लदे ट्रक रोजाना जाम की वजह बन रहे हैं। राजपुर और मुफिस्सल थाने की पुलिस को या तो ये ट्रक दिखते नहीं, या उसने खुद को इस खेल में शामिल कर लिया है। आज मंगलवार को सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बालू की ओवर लोडिंग वाले 25 ट्रक जब्त कर लिया। उन्होंने दूसरी बार कार्रवाई की है। इसके पूर्व भी उन्होंने दर्जनों ट्रक जब्त किया था। बता दें कि इन ट्रकों के कारण बक्सर और कोचस जाने वाले यात्रियों को रोजाना घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
प्रतिबंधित होने के बावजूद बिहार से बालू की ओवर लोडिंग कर रोजाना सैकड़ों नहीं हजारों ट्रक यूपी भेजे जा रहे हैं। यह सारा कुछ प्रशासन की आंखों के सामने होता है। जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस रोजाना कानून का मजाक बना रही है। सूत्रों का कहना है कि सोन नदी में ओवर लोडिंग नहीं होती लेकिन यूपी जाने वाले सभी ट्रक ओवर लोड होते हैं। इस खेल में खनन माफिया से लेकर पुलिस प्रशासन तक शामिल है। डिहरी से ओवर लोड बालू लेकर ट्रक यादव मोड़ होते हुए यूपी में प्रवेश करते हैं। सू़त्र बताते हैं कि यादव मोड़ वसूली का खेल चलता है। यादव मोड़ से कोचाढ़ी तक हर दिन ट्रकों की लंबी लाइन लग जाती है। इसके चलते इस मार्ग से जाने वाले दूसरे वाहन भी फंस जाते हैं। न सिर्फ लोगों का समय खराब हो रहा बलि्क दुर्घटनाएं होने की भी आशंका बनी रहती है। ये क्षेत्र राजपुर और मुफिस्सल थाने के अंतर्गत आते हैं, लेकिन दोनों थानों की पुलिस अपनी आंखें मूंद चुकी है। यदि ऐसा नहीं होता तो यह समस्या लोगों के सामने आती ही नहीं। सदर एसडीओ आज की तरह पहले भी ट्रक जब्त करने की कार्रवाई कर चुके हैं। बावजूद इसके यह समस्या बनी हुई है। एक दिन की कार्रवाई से यह समस्या खत्म भी नहीं होगी। जब तक पुलिस अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझेगी तब तक जाम से लोगों को निजात मिलना मुिश्कल है। देखना यह है कि पुलिस अपनी आंखें खुद खोलती है या जिला प्रशासन कोई अन्य उपाय करता है।