-डीएम ने नई कमेटी के चुनाव का दिया निर्देश
बक्सर । पुराना सदर अस्पताल में चलने वाला ब्लड बैंक जल्द ही सदर अस्पताल में शिफ्ट होगा। सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इसका निर्देश रेड क्रॉस के सदस्यों को दिया। उन्होंने विश्व रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों के साथ बैठक में इसकी चर्चा करते हुए स्थानीय इकाई का चुनाव भी जल्द संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक के उपरांत इसकी जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष पुरानी टीम कार्यकाल पूरा होने के कारण भंग कर दी गई थी। साथ ही ब्लड बैंक पुराना सदर अस्पताल में चलता है। नए अस्पताल से काफी दूर है।
वहां रखरखाव में भी काफी खर्च आ रहा था। जिसको देखते हुए डीएम के स्तर से यह निर्देश दिया गया है। डीएम ने बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा जो रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्हें राज्य रेड क्रॉस द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया। साथ ही बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को डीएम ने निर्देश दिया कि वे अपने यहां स्थान का चयन कर ब्लड बैंक को वहां शिफ्ट कराएं। बैठक में उपस्थित सदस्यों से डीएम ने कहा कि यह सोसायटी मानवता की सेवा के लिए है। इसका कार्य आमजन में दिखना चाहिए। आप लोग इसका प्रयास करें। बैठक में प्राचार्य एम भी कालेज, एल डी एम, डॉ महेंद्र प्रसाद, कार्यकारी सचिव श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे।