डी ए वी पब्लिक स्कूल बक्सर में रक्तदान शिविर आयोजित

0
50

-विद्यालय परिवार ने सभी दानदाताओं को किया सम्मानित
बक्सर खबर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, बक्सर के तत्वाधान में डी ए वी पब्लिक स्कूल, लालगंज में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन डी ए वी बक्सर प्राचार्य सह सहायक प्रक्षेत्र पदाधिकारी वी आनंद कुमार ने किया। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य सुमित मानसिंका और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल भी उपस्थिति रहे। शिविर में रक्तवीरों ने रक्तदान किया जिनमें प्राचार्य वी आनंद कुमार, प्रभु भूषण श्रीवास्तव, अजय कुमार उपाध्याय, चंद्र भानू गुप्ता, विजय भूषण सिंह, सुदीप मंडल, मनोज कुमार झा, माधव जी कुमार, संतोष कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, परमबोध कुमार प्रिए, राज कुमार, वीरांगना सुमन सिंह तथा अभिभावक दीपक कुमार एवं डा. चंदन वर्मा ने रक्तदान किया।

डी ए वी प्राचार्य सह सहायक प्रक्षेत्र पदाधिकारी आनंद कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि रक्तदान के कुछ प्रमुख फायदे है, जैसे : नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग का खतरा कम होता है, कैंसर का खतरा कम होता है, शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है। इसके साथ की कई महत्वपूर्ण जांचें भी मुफ्त हो जाती हैं। जिनमें रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, और सिफिलिस की जांच आदि शामिल हैं। उपरोक्त जाँच एक व्यक्ति के उत्तम स्वास्थ को दर्शाती है जिससे यदि साल में 1 या 2 बार भी कोई रक्तदान करता है तो उसकी स्वास्थ की स्तिथि सामने आ जाती है l

अतः मैं निवेदन करता हूं कि इस पुनीत कार्य में हमारे सभी युवा बढ़ – चढ़ कर रक्तदान करें जिससे तीन लोगों के जीवनदान के पुण्य का भागी बने साथ ही रक्तदाता के भी स्वास्थ की जाँच हो जाए l यह “शुभारंभ – नई सोच , नई परंपरा  को चरितार्थ करते हुए समाज के बीच एक मानवतावादी नई  शुरुआत करने का प्रयत्न है जिससे समाज को कल्याण हो सके ,एवं जिससे खून की जो कमी है उसे  BLOOD BANK  के माध्यम से पूरा किया जा सके। आज के रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को डी ए वी का स्मारक प्रतीक तथा रेडक्रॉस के द्वारा सर्टिफिकेट देकर  सम्मानित किया गया । उक्त अवसर रेडक्रास सोसाइटी बक्सर के सभी अधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समस्त रक्तदाताओं, बुद्धिजीवियों तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों को प्रबंधन ने धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here