‌‌‌बीएमपी के सिपाही ने की आत्महत्या, बाथरूम में मिला शव

0
2585

-दो दिन से बंद थी लाश, चार दिन पहले ही लौटा था छुट्टी से
बक्सर खबर। बीएमपी डुमरांव में तैनात सिपाही ने फंदे से लटक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अजय कुमार राय (35 वर्ष) बिहार, सुपौल के निवासी थे। घटना के संबंध में पूछने पर ज्ञात हुआ संभवत: मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी। लेकिन, इसकी इसकी भनक बैरक के अन्य सिपाहियों को आज बुधवार की सुबह लगी। कुछ सिपाही बाथरुम गए तो एक बंद कमरे से तेज बदबू आ रही थी। जैसे उसमें कुछ सड़ रहा हो।

अंदर से पानी का नल भी चल रहा था। इसकी सूचना कमांडेंट अजय पांडेय को दी गई। उन्होंने डुमरांव थाने को जानकारी दी। पुलिस के आने तक किसी को यह पता नहीं था। अंदर क्या हुआ है। थाने की टीम ने सिपाहियों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा अंदर अजय का शव लटका मिला। उसका फोन भी वहीं पानी में पड़ा था। नल चल रहा था। बीएमपी परिसर डुमरांव नगर से थोड़ा हट के है। वहां आम जन का आना जाना नहीं है। इसलिए पूछताछ बैरक के अन्य सिपाहियों से हुई।

उन्होंने बताया हम लोग बाथरूम के तरफ आए तो यह कमरा अंदर से बंद मिला। अंदर से नल भी चल रहा था। हम समझते थे कोई अंदर गया होगा। लेकिन, आज सुबह जब तेज बदबू आने लगी तो सबको शक हुआ। कुछ अनहोनी हुई है। इस बारे में जब कमांडेंट अजय पांडेय से बात हुई तो उनका कहना था चार दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था। सोमवार की शाम ग्राउंड परेड में शामिल था। मंगलवार की सुबह से ही उसका पता नहीं था। इस मौत की सूचना परिवार के सदस्यों को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here