सेल्फी लेने वालों के कारण पलटी नाव, टला बड़ा हादसा

0
666

– किनारे पर हुई घटना, गोताखोरों ने सबको बाहर निकाला
बक्सर खबर। चौसा-रामगढ़ पथ पर अखौरीपुर गोला के पास बुधवार को नाव पलट गई। संयोग रहा कि उसपर सवार लगभग दर्जन भर लोगों को आसानी से बचा लिया गया। क्योंकि नाव किनारे पर पलटी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ युवक दोपहर के वक्त नाव पर चढ़े सेल्फी ले रहे थे। नाविक ने मना किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके कारण असंतुलित होकर नाव पलट गई। संयोग था कि प्रशासन द्वारा नियुक्त गोताखोर ददन राम भी वहां मौजूद था। उसने तुरंत लोगों को बाहर निकाल लिया। इसके विरोध में नाविकों ने हड़ताल कर दिया। हम अब परिचालन नहीं करेंगे। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस व सीओ बृजबिहारी पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद पुन: नाव का परिचालन शुरू हो सका।

जाने किसके साथ हुई मारपीट
बक्सर खबर। नाविक टमाटर बीन अखौरीपुर गोला से बनारपुर तक आने जाने वाले लोगो को नौका से पार कर रहा था। वहां दो-तीन की संख्या में कुछ युवक पहुंचे। नाव पर चढ़े और सेल्फी लेने लगे। नाविक से घुमाने को कह रहे थे लेकिन, टमाटर बीन ने युवकों को नाव देने से साफ मना कर दिया। उसने कहा कि यह नाव लोगो को इस तरफ से उस तरफ ले जाने के लिए तैनात किया गया है। जिसपर युवक थोड़ी देर बाद अपने कुछ और साथियों को साथ पहुंचे। उस वक्त टमाटर बिन नाव पर सवारियों को भर कर अखौरीपुर की तरफ पहुचा था। जिसे मारने के लिए एक साथ हाथ मे डण्डा लिए युवक दौड़ते हुए उसके नाव पर चढ़ गए। जिससे नाव पलट गई। संयोग कहे कि नाव किनारे पर थी और पास ही में स्थानीय गोताखोर मौजूद था। जिससे नाव में सवार बाइक के साथ और बच्चों के साथ महिलाओं को सुरक्षित बचा लिया गया। इस घटना के बाद युवक भाग गए। नाराज नाविकों ने प्रशासन के समक्ष मांग रखी। अगर यहां पुलिस तैनात की जाए। नहीं तो यहां लोग हमारे साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here