आज सुबह बरामद हुए डूबने वाले दो लोगों के शव

0
1227

-एनडीआरएफ की टीम ने किया शव को तलाश, धर्मावती में था उतराया  
बक्सर खबर। गंगा और धर्मावती नदी में डूबने से सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन, शव न मिलने के कारण उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। उन दोनों के शव मंगलवार की सुबह बरामद कर लिए गए। सूचना के नाथ घाट पर डूबने वाले हर्षित उर्फ लक्की राय (18) का शव बड़ी नहर और किला के कोन पर मिला। इसके लिए एनडीआरफ की टीम बुलानी पड़ी। हालांकि सोमवार को देर शाम तक शव की तलाश का प्रयास किया गया। लेकिन, कुछ हाथ नहीं लगा था।

मंगलवार की सुबह तलाशी का अभियान प्रारंभ हुआ तब जाकर शव मिला। लक्की शहर के वीर कुंवर सिंह कालोनी में रहने वाले शिक्षक श्रीभगवान राय का पुत्र था। जो अपने दोस्तों संग सोमवार की सुबह आठ बजे नाथ घाट पर नहाने गया था। वहीं दूसरी घटना राजपुर थाना के खिरी गांव के पास हुई थी। वहां खरीका गांव के रहने वाले सिहासन सिंह (65) मवेशियों को धोने के दौरान डूबे थे। उनका शव दुर्घटना स्थल से तीन-चार किलोमीटर दूर मोरथ गांव के समीप धर्मावती नदी में आज सुबह उतराया मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here