देहदानी शिक्षक रामछबिला सिंह को श्रद्धांजलि

0
16

चार साल पहले किया गया था देहदान का संकल्प, परिवार ने निभाई अंतिम इच्छा                             बक्सर खबर। शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित सीटी पैलेस हॉल में दधिचि देहदान समिति, जिला इकाई की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा समिति की अध्यक्ष और नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें बक्सर के इतिहास में पहला देहदान करने वाले स्व. रामछबिला सिंह, पूर्व शिक्षक को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सभा में मीना सिंह ने देहदानी परिवार को इस प्रेरणादायक और सामाजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद दिया और समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि रामछबिला सिंह ने दधिचि देहदान समिति के जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर आज से करीब चार वर्ष पूर्व संपूर्ण देहदान का संकल्प पत्र भरा था। उनकी मृत्यु 31 मार्च को होने के उपरांत, उनके परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उनके पार्थिव शरीर को बक्सर समिति एवं बिहार समिति के सहयोग से आईजीआईएमएस पटना को सौंपा। यह कार्य न केवल समाज के लिए प्रेरणा है, बल्कि एक नई सोच को जन्म देने वाला कदम भी है।       मीना सिंह ने भावभीने शब्दों में कहा, “जिसने खुद को खर्च किया है, दुनिया ने गूगल पर उसी को सर्च किया है।” सभा में राजकुमार सिंह, बबन सिंह, डॉ. हींगमणी, नीलम श्रीवास्तव, दीपक अग्रवाल, सुनिता सिंह, विपिन कुमार, पुष्पा सिंह, नागेन्द्र सिंह, योगेन्द्र गुप्ता, हंसराज सिंह, डॉ. महेन्द्र प्रसाद, रामबिहारी सिंह, निर्मल सिंह, विनय कुमार सिंह, नीलम सिंह, अनिता सिंह, राजू कुमार, मोहम्मद साहिल, संजय सिंह आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here