आज रात खतरे के निशान को पार कर जाएगा गंगा का पानी

0
886

-तीन सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है पानी, कई गांवों घीरे
बक्सर खबर । गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। केन्द्रीय जल आयोग द्वारा सोमवार की शाम छह बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पानी 60.11 मीटर पहुंच गया है। और इसके बढ़ने की रफ्तार प्रति घंटे तीन सेंटीमीटर है। अर्थात रात रात एक बजे पानी खतरे के निशान को पार कर जाएगा। बक्सर में डेंजर लेबर 60.32 मीटर निर्धारित हैं फिलहाल पानी उससे 21 सेंटीमीटर दूर है।

इस जिले में जब पानी चेतावनी बिंदु 59.32 से उपर आता है। तो सहायक नदियों जैसे, कर्मनाशा, ठोरा, भैसहा, धार्मवती व मृत हो चली कांव नदी में पानी भर जाता है। फिलहाल उसका प्रभाव भी दिखने लगा है। सोमवार को चौसा प्रखंड के बानरपुर गांव में जो सड़क किनारे झोपड़ियां कर्मनाशा के छाड़ में बनी हैं। वहां पानी भर गया है। इसके अलावा सिकरौल गांव के एक रास्ते पर भी पानी जमा हो गया है। डुमरांव अनुमंडल के सिमरी प्रखंड अंतर्गत गंगौली पथ पर भी पानी पहुंच गया है। वहां मौके पर डुमरांव के एसडीएम राकेश कुमार जायजा लेने गए थे। फिलहाल कुछ नावों का इंतजाम वहां परिचालन के लिए किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here