बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आइसा ने बक्सर में किया प्रदर्शन 

0
69

अभ्यर्थी की मौत, आइसा ने परिजनों के लिए मांगा मुआवजा                                                              बक्सर खबर। प्रदेश आइसा के आह्वान पर शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड स्थित ज्योति प्रकाश के समीप आइसा के नगर ईकाई द्वारा बीपीएससी अभ्यार्थियों पर पटना में हुई बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में जदयू और भाजपा की गंठबंधन वाली सरकार की नितियों के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर विरोध जताया। वक्ताओं ने बीपीएससी की 70 वीं परीक्षा रद्द करने, परीक्षा की नई तारीख की घोषणा करने, पेपर लीक के अपराधी और परीक्षा माफियाओं पर कार्रवाई , मृतक बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की

मौके पर आइसा के नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ,नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर , संयुक्त नगर सह सचिव लक्ष्मण और अजीत मौर्य, राजीव , राहुल , अभय , मुकेश, अनिल व ओमजी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here