-परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे तक केन्द्रों पर पहुंचने का निर्देश
बक्सर खबर। इस माह की 30 तारीख को बीपीएससी 67 वीं बैच की परीक्षा होगी। अपने जिले में इसके लिए कुल 27 केन्द्र बने हैं। जहां 15 हजार परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे। इसकी तैयारी के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों की बैठक हुई। समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी को बताया कि सभी परीक्षार्थी एक घंटा पूर्व केन्द्र पर उपस्थित हो जाएंगे।
उसके बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। निर्देशों में कहा गया है कि विक्षक हो या परीक्षार्थी किसी को भी फोन अथवा कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं है। एक पाली में संपन्न होने वाली परीक्षा का समय दोपहर 12 से दो बजे तक का है। जिला मुख्यालय बक्सर में 18 तथा डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय पर 9 केंद्र बने हैं। इसके लिए स्टेशन व बस स्टैंड के पास सहायता केन्द्र भी बनेंगे।